Backlink kya hota hai – हेलो दोस्तों !!!!!!!!!!!!
आज के अपने इस पोस्ट में Backlink kya है के बारे में अपने जानकरी देंगे , जैसे की अपने पिछले पोस्ट में बैक लिंक के बारे में थोड़ा बहुत चर्चा किया था , आज इस पोस्ट में पूरा विस्तार से चर्चा करेंगे , बैकलिंक क्या है ? backlink kaise banate hai के बारे में , साथ ही साथ इसके महत्व के बारे में चर्चा करेंगे । पोस्ट को पूरा पढ़ के आपको सभी जानकरी प्राप्त होगा । बैक लिंक के महत्त्व और इसके होने से होने वाले फायदे को भी समझेंगे ।
यह एक ऐसा लिंक है जो दो वेबसाइट के बीच में बनाया जाता है । सीधे और आसान भाषा में कहे तो 2 वेबसाइट के बीच लिंक को ही बैकलिंक कहते है ।
Example : –
मान लीजिये की मेरे वेबसाइट जिसका नाम ImageTool है , अब में अपने इस वेबसाइट के किसी भी पेज , चाहे होम पेज ,या कोई पोस्ट का पेज हो ,उसको किसी दूसरे के वेबसाइट जैसे की gyantech के साथ लिंक करवा लू ,चाहे वो कमेंट के जरिये या उनके एडमिन से बात करके उनके पोस्ट में अपने किसी पेज के लिंक को मेंशन करवा लू , तो ये मेरे लिए एक बैकलिंक का कार्य करेगा । जब भी कोई यूजर उनके उस पोस्ट को रीड करेगा , मेरे वेबसाइट के लिंक को क्लिक कर मेरे उस पेज पर आएगा तो ये एक लिंक हुआ जो ,की मेरे वेबसाइट और gyantech के बीच बन गया , इसी तरह के लिंक को ही बैक लिंक कहते है ।
उम्मीद करते है इतने साधारण शब्दों के इस्तेमाल के बाद आप ये बात समझ गए होंगे की बैक लिंक किसे कहते है । या बैक लीक क्या है ?
Backlink Related Terms
1 | Link Juice |
2 | High Quality Link |
3 | Low Quality Link |
4 | No Follow Link |
5 | Do Follow Link |
6 | Internal link |
7 | External link |
8 | Anchor Text |
0 Comments