happy diwali wishes hindi quotes / Diwali wishes messages in Hindi / Happy Diwali Hindi Quotes- यह हिन्दू लोगो के बहुत ही खास त्यौहार होता है। दीपावली का पावन पर्व खुशियों और उमंग का त्यौहार होता है। दीपावली में सभी लोग अपने घरों में दीप जलाते हैं और एक दूसरे को मिठाइयां बांटते है। दीपावली का पर्व जो की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। जिस तरह प्रभु श्री राम ने लंका नरेश रावण का अंत किया था। उसी प्रकार हम लोगो को भी अपने अन्दर के छुपे पाप रूपी रावण का अंत करना है। दिवाली के इस पावन पर्व जो की ख़ुशी और उल्लास का पर्व होता है। इस त्यौहार का मूल उद्देश्य यही है की आप हमेशा अच्छाई और ईमानदारी की राह पर चले, आपस में भाईचारा और सदभाव रखें और खुशियाँ बांटते रहे। दीपावली जो की दीपों और रौशनी का त्यौहार होता है।
इस दिन हिन्दू लोग अपने घरो में माँ लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं तथा वे अपने परिवार और संसार के लोगों की सुख समृधि के लिए भी प्रार्थना करते है। माँ लक्ष्मी जो की धन, सुख समृधि की देवी हैं, इसलिए जो साफ़ नियत और सच्चे दिल से उनकी पूजा करते हैं, माँ लक्ष्मी उनपर बनी रहती है। इस दिन आप सभी लोग अपने रिस्तेदारो को दीवाली की विश दिवाली के SMS या कोट्स के माध्यम से करते है। दिवाली के कुछ बेहतरीन कोट्स का एक कलेक्शन मेरे तरफ से भी जिसको आप शेयर करे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को।
Diwali Wishes in Hindi For Girlfriend
दुख दर्द सब अपने भूल कर,
सबको गले से लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना.............
चन्दन की खुशबु, और अपनों का प्यार💓,
मुबारक हो आपको ये दीवाली का त्यौहार ...........
जब तक जिंदगी है ये दोस्त दुआ है हमारी;
आप चाँद की तरह युहि जगमगाते रहें !!!!
शुभ दीपावली !!!!!!!!!!!!!!!!!!
0 Comments